जालंधर (एस के वर्मा ): पंजाब सरकार द्वारा 29 अगस्त से शुरू किए जा रहे ‘खेढा वतन पंजाब की’ को लेकर जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां कर ली गई हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ‘खेढा वतन पंजाब की’ का शुभारंभ किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज इस बड़े खेल कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिले के लोगों विशेषकर युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए 25 अगस्त तक रेजिस्ट्रेशन करवाने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक विशेष पोर्टल www.punjabkhedmela2022.in स्थापित किया गया है, जिस पर रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जालंधर से शुरू होने वाले वतन पंजाब के तहत राज्य के विभिन्न ब्लॉक और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की मातृभूमि के खेलों की शुरुआत के मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी।
जसप्रीत सिंह ने बताया कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला खेल अधिकारी के दफ़्तर में संपर्क कर सकते हैं। इन खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 के अलावा 21-40, 41-50 और 50 साल से ऊपर के अलग-अलग आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 1 से 7 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो व रस्साकशी प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि 12 से 22 सितंबर तक होने वाले ज़िला स्तरीय टूर्नामेंट में एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खेल में खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, सॉफ्टबॉल, जूडो, रोलर स्केटिंग, गतका, किक बॉक्सिंग, हॉकी, नेटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पावर लिफ्टिंग, लॉन टेनिस, कुश्ती, तैराकी, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस और वेट लिफ़्टिंग इसी तरह 10 से 21 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में किक बॉक्सिंग, तीरंदाजी, निशानेबाजी, शतरंज, रोइंग, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी और पावर लिफ्टिंग के अलावा सभी जिला स्तरीय खेल शामिल है। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित सरीन, एसडीएम बलबीर राज सिंह, एसडीएम जै इंदर सिंह के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।