

जालंधर : जिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष एवं जालंधर सेंट्रल हलके के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने विजिलेंस विभाग से मांग की है कि जिस भ्रष्टाचार के मामले में जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक पर सवाल उठ रहे हैं, उसमें चाइना तार का जो गंभीर मामला सामने आया है, वह बेहद गंभीर मामला है। जिस चाइना तार पर सरकार ने रोक लगाई थी, लेकिन सरकार के चुने हुए नुमाइंदे ने अपनी ही सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया और भ्रष्टाचार के चलते शहर में खुलेआम चाइना तार बेची, जिससे काफी जनहानि हुई है और कई लोगों की जान भी गई है। हम विजिलेंस विभाग से मांग करते हैं कि इस गंभीर मामले की गहनता से जांच की जाए और इस मामले में दोषियों को सजा दी जाए, ताकि उन निर्दोष लोगों को न्याय मिल सके, जिनकी इस चाइना तार के कारण जान गई है। शहर के लोगों को साफ पता चल गया है कि ये आम आदमी पार्टी वाले कितने आम लोग हैं।








