

जालंधर : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज देहात के बिलगा के गांव बुर्ज हसन में पुलिस पार्टी द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत प्रशासन के साथ मिलकर एक तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाया गया पुलिस का कहना है कि तस्कर सुरिंदर सिंह के खिलाफ पहले से 13 मामले दर्ज है। वहीं उनका कहना हैकि सुरिंदर ने नशे के धंधे के लिए उपयोग की जा रही 30 मरले पंचायत भूमि पर डबल स्टोरी कोठी बनाकर कब्जा कर अवैध किया हुआ था।जिसको लेकर पंचायत ने बीडीपीओ कार्यालय में शिकायत दी थी। वहीं प्रशासन के साथ मिलकर आज इस इमारत को धवस्त किया गया और इस जमीन को पंचायत और बी.डी.पी.ओ कार्यालय के हवाले कर दिया गया। जानकारी देते हुए फिल्लौर के डीएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर पल्लविंदर सिंह मुख्य अधिकारी थाना बिलगा की टीम द्वारा नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ़ शिंदा पुत्र हरबंस सिंह निवासी बुर्ज हसन थाना बिलगा जिला जालंधर के खिलाफ नशा तस्करी के तहत कुल 13 और झगड़े के कुल 3 मुकदमे दर्ज हैं आरोपी लगातार नशे का कारोबार कर रहा है। पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ़ शिंदा पुत्र हरबंस सिंह निवासी बुर्ज हसन थाना बिलगा जिला जालंधर द्वारा नशा बेचने के लिए पंचायत भूमि में मकान की अतिरिक्त निर्माण को आज कब्जे से मुक्त करवा कर नायब तहसीलदार नूरमहिल की मौजूदगी में पंचायत और बी.डी.पी.ओ कार्यालय के हवाले कर बड़ी सफलता हासिल की गई है।तस्कर की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ़ शिंदा पुत्र हरबंस सिंह निवासी बुर्ज हसन थाना बिलगा, जालंधर के रूप में हुई है।









