जालंधर : पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा है कि सांसद चरणजीत सिंह चन्नी संसद में जाकर झूठ बोलते हैं। चन्नी ने जाकर झूठ बोला कि जालंधर से वाराणसी के लिए ट्रेन नहीं चलाने को मंजूरी नहीं दी जा रही है, जबकि सच यह है कि वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चन्नी पार्ट टाइम मेंबर पार्लियामेंट है, जिन्हें सिर्फ पैचवर्क करने की राजनीति आती है।पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि डेरा सचखंड बल्ला ट्रस्ट की तरफ से 20-12-2024 को स्पेशल ट्रेन के लिए अप्लाई किया था। उसी दिन केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रेलवे को स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी करने के लिए पत्र भेजा। रेलवे ने उसी दिन यानि 20-12-2024 को ही जालंधर से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन भी एप्रूव कर दिया।सुशील रिंकू ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के लिए 60 लाख रुपए किराया बना, जिसमें 12 लाख रुपए डेरा सचखंड बल्ला ट्रस्ट की तरफ से 3 जनवरी 2025 को एडवांस जमा करवाया गया। रेलवे ने इसके बाद सरकुलर जारी करते हुए स्पेशल ट्रेन नंबर 00446 के लिए समय तय किया। यह स्पेशल ट्रेन जालंधर से 9 फरवरी को वाराणसी जाएगी, जबकि 13 फरवरी को ट्रेन वाराणसी से जालंधर वापस आएगी।सुशील रिंकू ने कहा कि जब चऱणजीत सिंह चन्नी सूबे के मुख्यमंत्री थे, तब मैंने एक प्रस्ताव रखा था कि जालंधर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन का खर्चा पंजाब सरकार उठाए, जिससे वाराणसी जाने वाले डेरा श्रद्धालुओं की आर्थिक मदद हो सकेगी। लेकिन तब सीएम रहते चन्नी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। अगर ये प्रस्ताव उस समय चन्नी मान जाते तो आज डेरा प्रेमियों पर न तो आर्थिक बोझ पड़ता और न ही हर साल रेलवे को चिट्ठी लिखनी पड़ती।सुशील रिंकू ने बताया कि उस समय केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पार्टी की तरफ से 60 लाख रुपए किराया जमा करवा कर डेरा प्रेमियो को फ्री में वाराणसी दर्शन करवाया था। उन्होंने कहा कि चरणजीत चन्नी की फितरत ही झूठ बोलना है। चन्नी ने संसद में कहा कि महाकुम्भ के हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि नहीं दी गई है, जबकि असल में सदन शुरू होने के पहले दिन ही मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई थी।सुशील रिंकू ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी पार्ट टाइम मेंबर पार्लियामेंट हैं। जालंधर में चुनाव के वक्त चन्नी ने कहा था कि जालंधर में या तो चन्नी रहेगा या चिट्टा। आज जब जालंधर में चिट्टे से लोगों की मौत हो रही है, तो ऐसे मौके पर चरणजीत चन्नी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।सुशील रिंकू ने कहा कि जालंधर वेस्ट हलके में सरेआम ड्रग्स बिक रहा है। इस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हालत यह है कि सांसद चरणजीत चन्नी कहीं भी किसी भी मंच से चिट्टे और ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि चरणजीत सिंह चन्नी और आम आदमी पार्टी के नेता मिले हुए हैं।सुशील रिंकू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को ड्रग डीलरों ने फंड मुहैया कराया जिससे अब जालंधर वेस्ट हलके ही नहीं पूरे शहर में चिट्टा सरेआम बेचा जा रहा है। इस मौक पर शीतल अंगूराल,सुशील शर्मा,अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट),अमरजीत गोल्डी, अंबेडकर फाउंडेशन भारत सरकार के सदस्य एडवोकेट मोहित भारद्वाज दर्शन भगत,अश्वनी अटवाल, सनी शर्मा, अनुज शारदा, दविंदर भारद्वाज उपस्थित रहे