










संदीप वर्मा द ट्राइडेंट न्यूज चीफ एडिटर व डिजिटल मीडिया एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट ने दी अवतार हैनरी को हार्दिक बधाई
जालंधर: पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी ने कार्यकर्ताओ संग केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया सुबह से ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओ ने हैनरी के निवास स्थान और कार्यलाय पर जाकर बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर समान्नित किया
पूर्व मंत्री हैनरी ने सभी कार्यकर्ताओ का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की हर साल की तरह कार्यकर्त्ता उनका जन्मदिवस मानाने उनके कार्यलय पहुंचते है। उन्होंने कहा जब वह कार्यकर्ताओ को खुश देखते है तो उनकी ख़ुशी दुगनी हो जाती है। हैनरी ने कहा आज जनता की बदौलत ही मुझे इतना प्यार मिला है जिसका में कर्ज नहीं चूका सकता।
विधायक जूनियर अवतार हैनरी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि नॉर्थ हल्का की जनता ही हमारा परिवार है और यहां की जनता से मेरा रिश्ता स्नेह और आत्मीयता का है।
इस दौरान सीनियर कांग्रेसी नेता पार्षद गियान चंद सोढ़ी ,पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा ,पूर्व पार्षद पति रवि सैनी ,पार्षद विकास तलवाड़ ,पार्षद पति दिनेश हीर,पार्षद हरप्रीत वालिया,पार्षद नीरज जस्सल,पार्षद पति बॉबी शर्मा,पार्षद पति सलिल बाहरी,पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी,पूर्व पार्षद पति कुलदीप भुल्लर,पूर्व पार्षद पति माइक खोसला,पूर्व पार्षद पति वासु गिल,पूर्व पार्षद अंजली भगत, संजू नारंग,
ब्लाक प्रधान जगजीत सिंह,ब्लाक प्रधान दीपक शर्मा,हैप्पी सागर,सुमित बेरी,रमित दत्ता दीपक जोशी, मैडम मनदीप कौर, मैडम कंचन ठाकुर, मुन्ना, गौरव भंडारी,वरिंदर सिंह सैनी,दीपक,गौरव लूथर,बलविंदर बिल्लू,विजय सैनी, दयाल वर्मा, दिनेश कुमार,बंटी अरोड़ा,सूरज,पारस अरोड़ा,नन्नू कपूर,मोला, दीपक शर्मा,प्रदीप टोनी, मोहित शर्मा ,अजय कुमार ,रोहित बाहरी,रॉकी चौहान ,ब्रिज पलटा ,बिल्लू संतोखपुरा,राजू रामदास स्वीट्स,अश्वनी गुप्ता, मणि धीर ,अशोक, प्रदीप शर्मा, विजय शर्मा,मोनू सोंधी, राघव जैन,कोणार्क जैन,शुभम चलाना,शुभम जैन, ,हैप्पी सागर,टोनी शारदा ,
कमल कपूर,सतीश धीर,रघु धीर ,दिनेश,परवीन राजा,अजय आनंद,गौरव भंडारी, ,राकेश नीटा, दीपक गाँधी कैम्प,सुभाष वर्मा,संचित मल्होत्रा,रमनदीप भीम,दीपक मोदी, रोहन चड्ढा, सोनू,
मनोज आनंद,ऋषभ,अमन कुमार,मनोज कुमार,संदीप पूरी,रोहित बाहरी,सौरव मिढ़ा,सर्वे कुमरा,मनीष शेखरी,रिधम,सोनू नंदा,राहुल तगर,टोनू बहरी,मुकेश शर्मा,रोहित आदि भारी संख्या में उपस्तिथ थे।