जालन्धर ( एस के वर्मा ): भगवान् वाल्मीकि महाराज जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी फ्रेंड्स कॉलोनी और गाँधी कैंप स्तिथ भगवान् वाल्मीकि आश्रम में नतमस्तक हुए। इस शुभ मोके पर हैनरी ने इलाका निवासियों को गुरु पर्व की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की परमात्मा पर विश्वास मनुष्य की सबसे बड़ी शक्ति है।उन्होंने कहा यदि कोई परमात्मा की शरण में आ जाए, तो बड़े से बड़ा वैरी भी उसका अहित नहीं कर सकता है। हैनरी ने कहा जीवन में गुरु धारण करने से ही सफलता प्राप्त होती है शास्त्रों में साफ लिखा है कि गुरु के बिना गति नहीं होती । गुरु ही मनुष्य को सच्चे रास्ते में लगाते है एवं गलत काम करने से रोकते है। उन्होंने कहा अगर जीवन में पूर्ण गुरु मिल जाए, जोकि अपने शिष्य को ब्रह्मा ज्ञान दे सके ऐसे गुरु से जीवन सफल हो जाता है गुरु ही व्यक्तित्व का निर्माण करता है जिस तरह हम लोग पढ़ाई के लिए एक शिक्षक को गुरु मानते है, जोकि हमें अन्धकार से उजाले की तरह ले जाता है उसी प्रकार जीवन मरण सुख-दुख के मोह से हमें गुरु ही पार लगाते है।मंदिर कमेटी के सदस्यों ने हैनरी को सरोपा भेंट कर समान्नित किया। इस दौरान पार्षद गियान चंद सोढ़ी,पार्षद अंजली भगत,पार्षद पति कुलदीप भुल्लर,पार्षद जगदीश राम समराय,चेयरमैन अशोक हांडा,प्रधान इंदरजीत मरवाहा,प्रधान हनी भट्टी,लाडी,पवन,संदीप, प्रिंसिपल डा राजेश कुमार,गौरव मागो,प्रो विक्रम,प्रो मिड्डा,प्रो रांदावा,वी के सरीन,सुमित,सुनील,रमेश महाजन,हरिमित्तर कालिया,बूटी राम,दीपक भगत,राजिंदर मानक,वरिंदर नाहर आदि भारी संख्या में मौजूद थे।