

जालंधर : जिला स्तरीय बाल भिक्षा रोकू टास्क फोर्स द्वारा बाल भिखारी रोकने के लिए आज जिले की विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई, जिस दौरान 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल भीख मांगने को जड़ से खत्म करने के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘जीवनज्योत प्रोजेक्ट’ के तहत जिले की विभिन्न जगहों पर चैकिंग की जा रही है। सिंह ने बताया कि उनके और जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती के नेतृत्व वाली टीमों द्वारा जहां जालंधर शहर में बस स्टैंड समेत विभिन्न चौकों में छापेमारी की गई, वहीं जिले के विभिन्न ब्लॉकों में बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों द्वारा चेकिंग की गई।उन्होंने बताया कि इस मुहिम दौरान 10 बच्चे बेगरी एक्ट के तहत रेस्क्यू किए गए है, जिनमें 6 लड़कियां और 4 लड़के शामिल है। उन्होंने बताया कि छुड़ाए गए बच्चों की उम्र 6-14 साल के बीच है, जिनका सिविल अस्पताल से मैडिकल करवाया गया। मैडिकल के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति, जालंधर के पास पेश किया गया। उन्होंने कहा कि बाल भिक्षा को रोकने के लिए पंजाब सरकार की हिदायतों की पालन में यह रेस्क्यू रेड लगातार जारी रहेंगी ताकि जालंधर को भिक्षा मुक्त किया जा सके।

