जालंधर : 27 सिंतबर को श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला का बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इससे पहले निगम कमिशनर डॉक्टर ऋषिपाल सिंह ने सोढल पर लगंर लगाने वाले लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजेबल आईटम्स को लेकर आदेश जारी किए दिए है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य भर में सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजेबल आईटम्स पर जो प्रतिबंध लागू कर रखा है।उन्होंने कहा कि सोढल मेले मे पर सभी से अपील की जाती है कि वह लंगरों इत्यादि में प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में निगम द्वारा इस मामले में अभियान चलाकर प्लास्टिक कैरी बैग इत्यादि का प्रयोग करने वालों के चालान काटे जाएंगे । होलसेलर और मैन्युफैक्चरर्स पर भी शिकंजा कसा जाएगा। बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार ने प्लास्टिक के लिफाफे पर प्रतिबंध लागू कर रखा है परंतु इसके बावजूद जालंधर जैसे बड़े शहरों में प्लास्टिक के लिफाफे बनाए व भी जा रहे हैं शहर में काफ़ी दुकानदार प्लास्टिक के लिफाफे का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं।







