जालंधर : आगामी नगर निगम चुनाव में युवा कांग्रेस नेता दिनेश हीर की धर्मपत्नी मनिंदर कौर ने वार्ड नंबर 79 से अपनी दावेदारी पेश की है इस मौक पर जानकारी देते हुए दिनेश हीर ने कहा कि पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व जुनियर अवतार हैनरी बावा के आशीर्वाद से हम अपने हलके को भारी मात्रा वोट डाल कर जीत हासिल करेंगे राजनीति में रणनीति का महत्वपूर्ण स्थान होता है। सही समय आने पर कुछ चीजों की घोषणा की जाती है।उन्होंने कहा कि मैं शुरूआत से ही एक जागरुक नागरिक रहा हूं इसके बावजूद मैं और मेरी धर्मपत्नी अपने वार्ड के लिए कुछ करना चाहते है। बता दें कि मनिंदर कौर के पति दिनेश हीर को समाज के सभी वर्गों में सम्मान की नजर से देखा जाता है और उनकी वार्ड के हर हल्का में भी अच्छी पकड़ है।
वार्ड 79 के लोग चाहते हैं कि मेरी धर्मपत्नी मनिंदर कौर चुनाव लड़े : दिनेश हीर
previous post