जालंधर : लगभग सभी वार्डों में नगर निगम चुनाव की राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है। कई वार्डों में तो पोस्टर और होर्डिंग वार भी शुरू हो चुका है।ऐसे में नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 26 में भी नगर निगम चुनाव की चहल – कदमी अभी से दिखाई देने लगी है। इस वार्ड विकास तलवाड़ की कांग्रेस से टिकट पर दावेदारी पुख्ता मानी जा रही है। वार्ड के सभी वर्गों के मतदाता भी जनसेवा के उनके जज्बे के चलते कार्तिक को पार्षद के तौर पर देखना चाहते हैं। अपने शानदार व्यक्तित्व, कार्यशैली से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले समाज सेवक विकास तलवाड़ वार्ड के लगभग सभी मतदाताओं की पहली पसंद बन कर उभरे हैं। बेहद शालीन और ईमानदार छवि के विकास तलवाड़ के मतदाताओं से व्यक्तिगत स्तर तक के रिश्ते उनकी राजनीतिक पूंजी है। यही वजह है कि उनको पूरे वार्ड में पार्षद चुनाव के लिए अभी से आत्मीय समर्थन मिल रहा है और पूरे वार्ड में उनके समर्थन का माहौल अभी से नजर आने लगा है।वार्डवासियों का भी कहना है वह नगर निगम चुनाव में जीत का परचम लहराएगें तथा उनकी जीत पूरे वार्ड की जीत होगी।







