









जालंधर : आगामी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में वार्ड नं 76 से अनिल नीटा अपना भाग्य आजमा रहे हैं। द ट्राइडेंट न्यूज के संवाददाता की तरफ से वार्ड निवासियों में किए गए सर्वे में लोगों ने बताया कि यह हम सब वार्ड वासियों का सौभाग्य है अतः हम इस अवसर को कदापि हाथ से जाने नहीं देंगे । वार्ड वासियों ने बताया कि अनिल नीटा द्वारा निस्वार्थ भाव से की जा रही समाज सेवा किसी से छिपी नहीं है बिना किसी लालच के जो व्यक्ति लोगों के हर सुख-दुख में साथ देता हो वह व्यक्ति हमारा पार्षद बन जाए तो हमारे इलाके का विकास ना हो यह संभव ही नहीं है हमारी एक एक वोट अनिल नीटा के पक्ष में जाएंगी।