जालंधर : कांग्रेस की उम्मीदवार वार्ड नंबर 82 से बूटा राम नागरा को वार्ड के बच्चों समेत बुजुर्गों ने समर्थन दिया। डोर टू डोर प्रचार के दौरान भारी बहुमत से जितने का आश्वासन दिया। बता दे कि बूटा राम नागरा लगातार उस वार्ड में उनकी वहां अच्छी पकड़ है।विक्की सहोता ने मीडिया से बातचीत के दौरान ने कहा कि इस वार्ड में सबसे बड़ी समस्या का हल किया गया था। बूटा राम नागरा ने कहा कि यह वार्ड मेरा परिवार है जिसके लिए दिनरात हल्का की सेवा में खड़ा रहूंगा आप को बात दे कांग्रेस की उम्मीदवार बूटा राम नागरा की जीत पक्की है। उन्ही कों वोट डाल कर भारी बहुमत से जीत हासिल करवाएंगे।