शिव परिवार मानव सेवा सोसायटी ने 54 लोगों ने रक्तदान कर दी अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को श्रद्धांजलि

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : शिव परिवार मानव सेवा सोसायटी ने शुक्रवार को अपने मुख्य कार्यकाल पर हिन्द समाचार पत्र समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में 54 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इनमें बड़ी संख्या युवा वर्ग व नारी शक्ति की रही, जिन्होंने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।IMG 20250910 WA0329 शिविर में पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी श्रीमती साईशा चोपड़ा जी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।श्रीमती साईशा चोपड़ा जी के साथ आशु मल्होत्रा, दिनेश चावला, संदीप वर्मा, वैभव शर्मा, राजेश लूथरा, संदीप,राकेश कुमार ने लाला जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी आप को बता दें कि लाला जी की प्रतिमा के समक्ष भाजपा नेता सुशील कुमार रिंकू,आप नेता चंदन ग्रेवाल, मैडम शबनम, गुरमीत जस्सी व समाजसेवक, राजनीतिक लोगों ने श्रंद्धाजलि दीIMG 20250910 WA0328 इस मौके पर श्रीमती साईशा चोपड़ा जी ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपका दिया हुआ रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा दान है। उन्होंने बताया कि हर साल पूरे देश में लाखों लोगों को रक्त की ज़रूरत होती है, और हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम इसमें अपना योगदान दें। IMG 20250910 WA0325इसी के साथ ही आशु मल्होत्रा ने कहा कि ज्योतिषी के अनुसार तीन महादान बताए गए हैं पहला दान खून दान,दूसरा कन्या दान व तीसरा सबसे बड़ा दान मृतक व्यक्ति को कफ़न दान बताया गया है आप को बता दें कि यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि नियमित रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल और आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है। उन्होंने लोगों से अपील की वह बढ़चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान करें। IMG 20250910 WA0330IMG 20250910 WA0326संदीप वर्मा ने बताया कि लोगों ने यह धारणा बना रखी है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आएगी, जिससे कि भविष्य में कभी सास संबंधित समस्या खड़ी हो सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. रक्तदान करने से नए रक्त का निर्माण होता है. डॉक्टर से सलाह लेकर साल में दो से तीन बार रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करने से चोट और दुर्घटनाओं का योग कम होता है. यदि कुंडली में दुर्घटना का योग नहीं है तो भी दूसरों की मदद करने के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए इस मौके पर नील मणि चावला, अमन टंडन, विजय कुमार, रंजीत सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page