

जालंधर : शिव परिवार मानव सेवा सोसायटी ने शुक्रवार को अपने मुख्य कार्यकाल पर हिन्द समाचार पत्र समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में 54 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इनमें बड़ी संख्या युवा वर्ग व नारी शक्ति की रही, जिन्होंने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी श्रीमती साईशा चोपड़ा जी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।श्रीमती साईशा चोपड़ा जी के साथ आशु मल्होत्रा, दिनेश चावला, संदीप वर्मा, वैभव शर्मा, राजेश लूथरा, संदीप,राकेश कुमार ने लाला जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी आप को बता दें कि लाला जी की प्रतिमा के समक्ष भाजपा नेता सुशील कुमार रिंकू,आप नेता चंदन ग्रेवाल, मैडम शबनम, गुरमीत जस्सी व समाजसेवक, राजनीतिक लोगों ने श्रंद्धाजलि दी
इस मौके पर श्रीमती साईशा चोपड़ा जी ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपका दिया हुआ रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा दान है। उन्होंने बताया कि हर साल पूरे देश में लाखों लोगों को रक्त की ज़रूरत होती है, और हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम इसमें अपना योगदान दें।
इसी के साथ ही आशु मल्होत्रा ने कहा कि ज्योतिषी के अनुसार तीन महादान बताए गए हैं पहला दान खून दान,दूसरा कन्या दान व तीसरा सबसे बड़ा दान मृतक व्यक्ति को कफ़न दान बताया गया है आप को बता दें कि यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि नियमित रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल और आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है। उन्होंने लोगों से अपील की वह बढ़चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान करें।
संदीप वर्मा ने बताया कि लोगों ने यह धारणा बना रखी है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आएगी, जिससे कि भविष्य में कभी सास संबंधित समस्या खड़ी हो सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. रक्तदान करने से नए रक्त का निर्माण होता है. डॉक्टर से सलाह लेकर साल में दो से तीन बार रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करने से चोट और दुर्घटनाओं का योग कम होता है. यदि कुंडली में दुर्घटना का योग नहीं है तो भी दूसरों की मदद करने के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए इस मौके पर नील मणि चावला, अमन टंडन, विजय कुमार, रंजीत सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे









