जालंधर : भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब के लिए वोटर सूची की विशेष सरसरी सुधाई के लिए एक संशोधित शडयूल जारी किया है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी संशोधित शडयूल के अनुसार प्राप्त दावों/आपत्तियों का निपटारा 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा इसके बाद 22 जनवरी 2024 को वोटर सूची की अंतिम प्रकाशना की जाएगी।उन्होंने सभी चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को संशोधित शडयूल के अनुसार 31 दिसंबर तक प्राप्त ऑनलाइन फार्म का निपटारा तथा 12 जनवरी 2024 तक डुप्लीकेट एंट्री से संबंधित जेनरेट फार्म का निपटारा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।