जालंधर : थाना 8 के अंतर्गत आते इंडस्ट्री एरिया में बीते दिन एक 15 साल के बच्चे का गुमशुदा होने का मामला आया था। बच्चा सुबह काम के लिए गया था। जिसके बाद शाम को छुट्टी होने के बाद जब वह घर नहीं आया तो माता-पिता को चिंता हुई। जिसके बाद वह उसकी तलाश करने के लिए घर से निकले। रात के 10 बजे तक जब बच्चा घर नहीं आया तो माता-पिता ने थाना 8 में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
काम से घर नहीं लौटा तो तलाश में निकले: पवन कुमार : पीड़ित पिता पवन कुमार ने बताया कि उसका बेटा राघव (15) सुबह काम पर गया था। लेकिन शाम को 6 बजे के बाद काम से छुट्टी होने के बाद जब वह घर नहीं आया तो वह उसकी तलाश के लिए घर से निकल गए। जब उन्हें बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने इस संबंध में थाना 8 में इसकी शिकायत कर दी।शिकायत दर्ज करने के करीब 2 घंटे बाद ही बच्चे की तलाश कर ली। इसके बाद बच्चों के पिता पवन कुमार ने थाना 8 के एसएचओ प्रदीप सिंह, एएसआई अवतार सिंह और उनकी टीम का धन्यवाद किया।
पुलिस की टीमों ने एक्टिव होकर किया काम: एसएचओ : इस मामले में थाना 8 के एसएचओ प्रदीप सिंह ने बताया कि माता-पिता की शिकायत मिलने के तुरंत बाद उन्होंने पीसीआर की टीमों को इस बारे में जानकारी दे दी थी। जिसके बाद सारे पेट्रोलियम टीमें बच्चों की तलाश करने के लिए निकल पड़ी।जिसके बाद करीब 2 घंटे के बाद बच्चे की पठानकोट चौक के पास होने की जानकारी मिली।
स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरे में भूला घर का रास्ता : इस बारे में जब राघव जब से बात की गई तो उसने बताया कि काम के बाद घूमने के लिए निकल गया था। घर वापसी के समय रास्ते में स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से अंधेरे में उसे रास्ते का पता नहीं चला। वह गलत रास्ते की तरफ चला गया था अपने घर का सही रास्ता देखे-देखे उसे काफी समय लग गया।