कांगड़ा : बढ़ते ठंड को देखते हुए बड़ोई गांव माँ चामुंडा जी क्षेत्र जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश में राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला जद्रांगल में रुद्र सेना संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा रुद्रसेना संगठन के द्वारा स्कूली बच्चों को टोपियां, जुरांबे बिस्किट और फल बांटे गए
इस मौके पर जानकारी देते हुए दयाल वर्मा ने बताया कि बच्चों की सेवा व समाजहित में कार्य करना है बच्चो की सेवा सर्वोपरि तो है जिसमें विद्यालय की हेड मास्टर चंपा कपूर, शिवानी चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी और अन्य स्टाफ ने भरपूर सहयोग किया ।पदर पंचायत के समाजसेवी और उप प्रधान बोबी गोस्वामी पुजारी चामुण्डा नंदिकेश्वर ,समाजसेवी राम प्रसाद शर्मा , समाजसेवी संदीप शर्मा ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।







