जालन्धर ( एस के वर्मा ): वार्ड नं:54 में काफी लम्बे समय से इलाके के सीवरेज व नालियों से प्रशान लोगो ने कांग्रेस नेता व समाज सेवक विकास तलवाड़ को कह कर इस समस्याओं का हल किया गया सूत्रों से मिली जानकारी पता चला कि इलाके में आ रही इस समस्याओं को काफी बार इलाके की तरफ से देख रेख करने वाले लोगों को कहा पर कोई भी हल नही निकल पा सका तभी इलाके के लोगो ने नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी के दोबारा इलाके की देखभाल संभाल रहे कांग्रेस पार्टी की नेता व समाज सेवक विकास तलवाड़ को कहा गया व मौके पर ही सफाई कर्मचारियों को भुला कर काफी समय से चल रही धिक्कत का हल एक ही दिन में हल किया गया व इलाके के निवासियों ने विकास तलवाड़ का हार्दिक धन्यवाद किया इस मौके पर विकास तलवाड ने कहा कि यह मोहल्ला मेरा परिवार है अगर जिस मोहल्ले में किसी भी नागरिक को परेशानी आती है तो वह अपना हल करवाने के लिए मेरे पास जरूर आए इस मौके पर उन के साथ टिंकू गोस्वामी, बिकुल,आशु वर्मा, टिंकू व अन्य इलका निवासी मजूद रहे