जालंधर : जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीमों द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान 25 तिरपाल और दो शेडों से बरामद लगभग 1,30,000 लीटर कच्ची शराब नष्ट की गई। जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर (आबकारी) जालंधर वेस्ट नवजीत सिंह ने बताया कि आबकारी कमिश्नर पंजाब के निर्देशों पर अवैध शराब की रोकथाम के लिए शुरू किए तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) जालंधर जोन और पटियाला जोन के निर्देशों पर आज सतलुज के किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया गया।उन्होंने बताया कि सहायक कमिश्नर (आबकारी) जालंधर वेस्ट, सहायक कमिश्नर (आबकारी) जालंधर ईस्ट, असिस्टेंट कमिश्नर (आबकारी) लुधियाना ईस्ट और वेस्ट के नेतृत्व में टीमों ने सतलुज के करीब 45 किलोमीटर इलाके में गांव वेहरा, भोडे, बुर्ज हसन, संगेवाल, बूटे दीया छन्ना और मीएवाल के साथ लगते इलाकों में तलाशी अभियान चलाया ।उन्होंने बताया कि तलाशी टीम में हेमंत शर्मा आबकारी अधिकारी जालंधर वेस्ट, मंजीत सिंह, राम मूर्ति, हरजीत सिंह, बलदेव किशन, साहिल रंगा, एक्साइज इंस्पेक्टर जालंधर और हर्षपिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, बलकरण सिंह आबकारी इंस्पेक्टर लुधियान आबकारी पुलिस स्टाफ के साथ इस दौरान ऑपरेशन में 8 लोहे के ड्रम, 6 टीम पीपे और रबर ट्यूब में लगभग 250 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब की कोई सीमा नहीं है और इसको पीने से आंखो की रोशनी और मौत भी हो सकती है, इसलिए अवैध शराब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाया सर्च अभियान, 1.30 लाख लीटर शराब की नष्ट
previous post