जालंधर : डिप्टी कमिशनर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज गुरुद्वारा शहीदां बाबा नेहाल सिंह जी गाँव तल्ल्हण में नतमस्तक होते ज़िले की भलाई के लिए अरदास की।यहाँ शहीद बाबा नेहाल सिंह जी के 73वें सालाना शहीदी जोड़ मेले में शामिल होते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब गुरूओं, पीरों, संतों, महापुरुषों की धरती है, जिनकी द्वारा दिखाऐ मार्ग पर चलते हम सभी को लोगों की भलाई, कमज़ोर वर्गों की मदद और मानवता की सेवा के लिए बढ़-चढ़ कर योगदान डालना चाहिए।इस उपरांत डा. अग्रवाल ने गुरुद्वारा साहिब में स्टीम (भाप) के साथ लंगर तैयार करने के लिए 20 लाख रुपए की लागत से स्थापित किए गए प्लांट का दौरा किया। इस प्लांट के द्वारा 45 मिनटों में 6000 व्यक्तियों के लिए लंगर तैयार किया जा सकता है।इस मौके शहीद बाबा नेहाल सिंह चैरीटेबल अस्पताल की तरफ से गुरुद्वारा साहिब में 5 दिवसीय मैडीकल चैकअप कैंप भी लगाया गया, जिसकी शुरुआत 12 जून को की गई थी। कैंप के आखिरी दिन खूनदान कैंप भी लगाया गया, जिसका उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर ने करते कहा कि खूनदान मानवता की सच्ची सेवा है, जिससे किसी को जीवन दान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेहतमंज व्यक्ति को ख़ून दान ज़रूर करना चाहिए, जिससे शरीर में किसी प्रकार की कमज़ोरी नहीं आती बल्कि मन को शांति मिलती है।उन्होंने ख़ून दान करने वालों से बातचीत भी की और उनको सर्टिफिकेट बाँटे। इस मौके उन्होंने गुरुद्वारा साहिब और अस्पताल के प्रबंधों के बारे में प्रबंधकों से जानकारी भी हासिल की।डिप्टी कमिश्नर ने पंगत में बैठ कर लंगर खाया। इस उपरांत प्रबंधकों द्वारा उनको यादगारी चिह्न से सम्मानित किया।इस दौरान एस.डी.एम. जै इन्द्र सिंह, सब रजिस्ट्रार जालंधर- 1 मनिन्दर सिंह सिद्धू, मैनेजर बलजीत सिंह और बड़ी संख्या संगत भी मौजूद थी।







