जालन्धर ( एस के वर्मा ): हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन ने गूगल न्यूज इनीशिएटिव के तहत एक दिवसीय फैक्ट चेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। संसाधन व्यक्ति सुश्री ख्याति कोहली, प्रबंध निदेशक ट्रूस्कोप थीं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व विभागाध्यक्ष रमा शर्मा ने पौधारोपण कर उनका स्वागत किया। रमा शर्मा ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए छात्रों को कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया। सुश्री ख्याति कोहली ने छात्रों को फैक्ट चेकिंग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैसेज या न्यूज को बिना वेरिफाई किए फॉरवर्ड करना खतरनाक या हानिकारक हो सकता है। उन्होंने छात्रों को फैक्ट चेकिंग के लिए उपलब्ध विभिन्न सॉफ्टवेयर्स के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि कैसे हम गूगल पर उपलब्ध टूल्स की मदद से खबरों, वीडियो या तस्वीरों के पीछे की सच्चाई का पता लगा सकते हैं। इस वर्कशॉप में करीब 50 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. अजय सरीन ने कहा कि क्रास चेकिंग के बाद खबर को फॉरवर्ड करना बहुत जरूरी है. Google टूल हमारे लिए बहुत मददगार हो सकते हैं। छात्रों ने रिसोर्स पर्सन के साथ इंटरएक्टिव सेशन किया। सुश्री प्रियंका जैन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ट्रू स्कूप से सुश्री प्रिया शर्मा, राकेश बहल भी उपस्थित थे।
एचएमवी की ओर से फैक्ट चेकिंग वर्कशॉप का आयोजन
previous post