

भारतीय जनता पार्टी जालंधर देहाती के वरिष्ठ नेता और एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष परमजीत बाघा जोहल ने कुछ समय पहले भाजपा में हो रही अनदेखी और स्थानीय नेतृत्व द्वारा उनकी बात न सुने जाने के कारण पार्टी से अलग होकर शिवसेना का दामन थाम लिया था। हाल ही में उनकी शिवसेना में शामिल होने की खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर एक नीजी चैनल पर वायरल हुआ। इसे देखकर भाजपा शहरी के अंतर्गत आने वाले जालंधर सेंट्रल मंडल-5 के कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर चंदन रखेजा ने तुरंत उनसे संपर्क कर उनकी समस्याएँ जानीं और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया।इंजीनियर चंदन रखेजा ने बिना समय गंवाए भाजपा देहात के वरिष्ठ नेता एवं हलके इंचार्ज पूर्व एसएसपी हरविंदर सिंह डल्ली से संपर्क किया और बैठक का समय तय कराया। कल परमजीत बाघा जोहल ने पुन: भाजपा में घर वापसी की और वरिष्ठ नेता हरविंद्र सिंह डलली और चंदन ने उन्हें पार्टी में पुनः शामिल कर उनका स्वागत किया। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया गया।गौरतलब है कि जालंधर शहरी क्षेत्र में रहते हुए भी चंदन रखेजा ने जालंधर देहात में संगठन की समस्याओं का समाधान समय पर कर दिया, जबकि अन्य नेताओं द्वारा इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरविंदर सिंह डल्ली ने परमजीत बाघा जोहल की सराहना करते हुए उन्हें एक मेहनती कार्यकर्ता बताया और आगे भी भाजपा के लिए कार्य करने की सलाह दी।इंजी. चंदन रखेजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कार्यकर्ता शहरी क्षेत्र से है या देहाती क्षेत्र से, उनका उद्देश्य सिर्फ भाजपा को मजबूत करना और संगठन के साथ तालमेल बनाकर चलना है। उन्होंने कहा कि हर कर्मठ कार्यकर्ता की सुनवाई होनी चाहिए ताकि वह संगठन के लिए निरंतर कार्य करता रहे।परमजीत बाघा जोहल ने भाजपा में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह पहले की तरह आगे भी पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे और 2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।









