विद्या भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन उत्साह, उमंग, योजना और दृढ़ संकल्प के साथ वापिस लौटे कार्यकर्ता

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ):  विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की 15 से 17 सितंबर तक की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से सभी पदाधिकारी उत्साह, उमंग, योजना और दृढ़ संकल्प के साथ वापिस अपने अपने कार्य क्षेत्रों में लौट गए | इस बैठक के समापन सत्र, 17 सितंबर को सायं 5 बजे, में राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने बैठक का वृत्त निवेदन करते हुए सभी घटकों का धन्यवाद ज्ञापन किया | उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाली विद्या भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 216 पधाधिकारी अपेक्षित थे जिनमें से 179 रहे | इस बैठक में कुल 13 सत्र हुए जिनमें 2025 तक की योजनाएं बनाकर क्रियान्वन हेतु अलग अलग बैठकों में गहन विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए | बैठक में अनेक महानुभावों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ | इस बैठक के लिए सर्वहितकारी शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंध समितियों के सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग किया | विद्या मन्दिरों के अभिभावकों तथा संघ की शाखाओं के स्वयंसेवकों के परिवारों का भी व्यापक सहयोग रहा | 80 प्रबंधक इस बैठक के आयोजन में लगे रहे | कार्यक्रम बहुत अच्छा चला | पंजाबी आथित्य सत्कार प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला | अवनीश भटनागर ने कहा कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष जिनका सहयोग प्राप्त हुआ, विद्या भारती की ओर से उन सभी का धन्यवाद  किया अखिल भारतीय अध्यक्ष रामकृष्ण राव जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधान में कहा कि शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु बहुत सारी गतिविधियां प्रत्येक प्रान्त की ओर से चलाई गई हैं | पूरी शक्ति से 2 साल वैसे ही हमें काम करना होगा | 2025 तक विद्या भारती के प्रत्येक विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाना है इसी लक्ष्य को लेकर हम लोग अगले 3 वर्ष कार्य करेंगे |IMG 20220918 WA0546      रामकृष्ण राव जी ने प्रत्येक कार्यकर्ता को दो पुस्तकें Political Map Has Boundaries और Our Time Has Come पढ़ने के लिए प्रेरित किया | अपने विद्या मंदिरों में Infrastructure अच्छा तथा टेक्नोलॉजिकल अप-ग्रेडेशन भी होना चाहिए | राष्ट्रीय शिक्षा नीति हेतु अपने आचार्यों को भी प्रशिक्षित करना होगा | अंत में अध्यक्ष जी ने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि विद्या भारती का प्रत्येक विद्या मंदिर सामाजिक चेतना का केंद्र बने | वंदे मातरम् के साथ बैठक की समाप्ति हुई

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page