जालंधर : थाना 1 की पुलिस ने 1.6 किलोग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह शहर में अफीम की तस्करी कर रहा है. उन्होंने कहा कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन डिवीजन 1 जालंधर की एक टीम सीजेएस पब्लिक स्कूल सर्विस लेन जीटी रोड जालंधर के पास मौजूद थी, जब उन्होंने बिधिपुर गांव की तरफ से एक व्यक्ति को हैंडबैग के साथ आते देखा। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को रोका और उसके हैंडबैग की गहनता से तलाशी ली, जिसमें से 1.6 किलोग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी की पहचान राम पार्षद पुत्र सिया राम निवासी ग्राम कमुआ थाना बंद बोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 1 में एफआईआर 111 दिनांक 03-08-2024 के तहत 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया है।







