









जालंधर : पुलिस कमिश्नरेट ने किशनपुरा इलाके के अधीन आते धानकियां मोहल्ले में तस्कर के घर पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एडीसीपी तेजबीर सिंह की अगुवाई में की गई। जहां पुलिस ने तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाकर घर को तोड़ दिया है।बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर कई नशा तस्करों के घरों को तोड़ा जा चुका है। इसी के चलते रविवार को देहात पुलिस ने भी 2 नशा तस्करों के घरों को धवस्त किया था। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी तेजबीर सिंह ने कहा कि तस्कर धर्मेंद्र के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के 7 मुकद्दमें दर्ज है। इस मामले में आरोपी भगोड़ा करार है। जिसके चलते आज उनकी टीम के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।आप को बात दे की तस्कर धर्मेंद्र के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के 7 मुकद्दमें दर्ज है। इस मामले में आरोपी भगोड़ा करार है। जिसके चलते आज उनकी टीम के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं मौके पर पहुंचे आप पार्टी के नेता पवन टीनू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 10 से 15 सालों में नशा पंजाब में काफी बढ़ गया है। इसी को लेकर पंजाब के सीएम मान ने युद्ध नशा विरुद्ध के मुहिम शुरू की है। इस मुहिम की लोग भी तारीफ कर रहे है। दरअसल, पंजाब के लोग भी चाहते है पंजाब नशा मुक्त हो।जिसके चलते नशे के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। तस्कर छोटे नशों से शुरू होकर बड़े तस्कर बन जाते है जिसे जड़ से खत्म किया जा रहा है।