


जालंधर : थाना आठ के इलाका अधीन पड़ते रागा मोटर्स फोकल पॉइंट के पास एक अनजान बेहोश मिला था जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि राहगीर की तरफ से थाना में सूचना मिली थी कि रागा मोटर्स फोकल पॉइंट के पास एक अनजान बेहोश हालत में मिला था जिसे 108 एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल जालंधर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आज सुबह सिविल हॉस्पिटल से सूचना मिली कि अनजान आदमी की मौत हो गई है। अनजान आदमी की लाश को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सिविल हॉस्पिटल जालंधर की मॉर्चरी में रखा गया है। अगर कोई इस आदमी को जानता है तो कृपया थाना प्रभारी आठ 9592914118, एएसआई राजपाल 9815821535 जारी किए गए नंबरों से संपर्क कर सकता है






