


जालंधर : जिला प्रशासन की अनूठी पहल ‘चेतना शैक्षिक टूर’ के तहत स्कूल ऑफ एमिनेंस, मकसूदां के विद्यार्थियों को जिला चुनाव दफ्तर का दौरा करवाया गया, जिस दौरान उन्हें चुनाव प्रक्रिया से अवगत करवाने के साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी जागरूक किया गया।चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह ने विद्यार्थियों को वोट रजिस्ट्रेशन के लिए उपयोग किए जाने वाले फॉर्मों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को फॉर्म नं. 6 (नई वोट बनाने के लिए), फॉर्म नं. 7 (वोटर सूची में दर्ज वोट कटवाने के लिए), फॉर्म नं. 8 (वोटर कार्ड में सुधार करवाने के लिए/एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्टिंग करने के लिए/डुप्लिकेट वोटर कार्ड प्राप्त करने के लिए/पी.डब्ल्यू.डी. के रूप में मार्किंग के लिए), फॉर्म नं. 6बी (वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए) तथा फॉर्म नं. 6ए (एन.आर.आई. को वोटर के तौर पर वोटर सूची में दर्ज करने के लिए) के संबंध में बताया गया।इसके अलावा विद्यार्थियों को चार योग्यता तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्तूबर के बारे में भी जानकारी दी गई और उन्हें भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी विभिन्न एप्लिकेशन/पोर्टल जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App), नो योर कैंडीडेट (Know Your Candidate), सी-विजिल (C-Vigil), वोटर सर्विस पोर्टल (Voters Service Portal) (https://voters.eci.gov.in/) के बारे में भी विस्तार से अवगत करवाया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को चुनावकार रजिस्ट्रेशन अधिकारी तथा बूथ लेवल अधिकारी के बारे में तथा उनके कार्यों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई।






