

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार देर रात नौगाम पुलिस स्टेशन के पास हुए भयावह धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। देर रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर हुए इस भीषण विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि शवों के टुकड़े 300 फीट तक बिखरे मिले और मौके पर अफरातफरी मच गई।धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा ढह गया। पास खड़े कई वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। आसपास के घरों और दुकानों की खिड़कियां टूट गईं और चिंगारियां दूर-दूर तक फैलने से कई जगहों पर आग लग गई। धमाके के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
