

जालंधर : पुलिस कमिश्नरेट नॉर्थ हल्का आतिश भाटिया ने नॉर्थ हल्का ‘नाइट डोमिनेशन’ के तहत गत रात्रि रात औचक निरीक्षण किया। इस मुहिम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा अपराध, विशेषकर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई को तेज करना है।आप को बता दें कि थाना तीन के अधीन पड़ते हुए भगतसिंह चौक में स्पेशल नाकेबंदी से गुजर रहे सभी वाहनों की चैकिंग कर वाहनों के दस्तावेज को भी चैक किया जा रहा है नॉर्थ एसीपी आतिश भाटिया ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि हमारी बढ़ी हुई उपस्थिति के कारण नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता पारदर्शी और जवाबदेह पुलिसिंग के माध्यम से विश्वास का निर्माण करके प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।









