जालंधर : 6 अप्रैल को जालंधर नगरी में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाई गई रामनवमी के पावन अवसर पर स्वर्णनगरी जालंधर पूरी तरह भगवामय हो गई. पूरे शहर में उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला. राम भक्तों ने भव्यता और श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया. आयोजन इतना विशाल और भावनात्मक था
कि हर दिशा में ‘जय श्री राम’हर हर महादेव, जय श्री बाला जी के जयकारे गूंजते रहे और पूरा शहर राम के रंग में रंगा नजर आया श्री रामनवमी उत्सव कमेटी पदम श्री विजय चोपड़ा, श्री अविनाश चोपड़ा ने भगवान रामलाल की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु व पंजाब भर के राजनीतिक नेताओं, सामाजिक संस्थाओं उपस्थित रही.
इस दौरान रुद्र सेना संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा, मोहित शर्मा, कर्ण गंगोत्रा,विशाल शर्मा, विक्की ढल, गोरा, राज कुमार राजू, पार्षद पति शायरी चड्ढा ,हिमांशु शर्मा, मोहित, पीयूष विज,पारुल भी मौजूद रहे इस मौक पर श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के संचालक सुदेश विज ने नगर की जनता को रामनवमी की बधाई दी.







