जालंधर : पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट आज जारी हो गई। पंजाब सरकार और पंजाब के आला पुलिस अधिकारियों द्वारा गंभीर मंथन के पश्चात पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। कमिश्नरेट जालंधर व जालंधर देहात की ही बात करें तो पंजाब सरकार द्वारा जालंधर में ही तैनात रह चुके अनुभवी पीपीएस अधिकारियों पर भरौसा जताया है। आप को बात दे कि जालंधर मीडिया हब के साथ साथ राजनीतिक गतिविधियों का पूरा जोर है, इसलिए डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों, डीसीपी नरेश डोगरा, एडीसीपी हरिन्द्र गिल, एसपी सर्वजीत राए जैसे अनुभवी और सख्त अधिकारियों को जालंधर में तैनात कर बैलेंस किया है।
वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी हरकमलप्रीत सिंह खख को एआईजी एनआरआई जालंधर तैनात किया गया है।आप को जानकारी में बात दे कि मनप्रीत ढिल्लों को एसपी इनवेस्टीगेशन जालंधर देहात से पदौन्नत कर डीसीपी इनवेस्टीगेशन कमिश्नरेट जालंधर तैनात किया गया है।जालंधर देहात में एसपी इनवेस्टीगेशन के पद पर तैनात किए गए सर्वजीत राए इससे पहले जालंधर में ही बतौर एसपी सेवाएं दे चुके हैं।अब हरिन्द्र गिल कमिश्नरेट जालंधर में बतौर एडीसीपी सिटी-2 तैनात किया गया है।







