जालंधर ( एस के वर्मा ): जालंधर लोकसभा उपचुनाव में टीम मंदिर एक्ट की भूमिका को लेकर गत दिवस टीम मंदिर एक्ट के पदाधिकारियों ने प्रांत संयोजक मनोज नन्ना की अध्यक्षता में एक मीटिंग की है। मीटिंग दौरान पदाधिकारियों ने हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर मौजूदा सरकार द्वारा अपनाए गए गैर जिम्मेदाराना रवैये के प्रति टीम मंदिर एक्ट के अधिकतर मेंबरों ने इस संविधानिक प्रक्रिया के लिए सविधान की राह चुनने की बात रखी है अर्थात जालंधर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात की है। जिसको हिंदू वोटरों के साथ-साथ संत समाज का समर्थन भी प्राप्त है। गौरतलब है कि हिंदू मंदिर एक्ट की पुरजोर मांग को लेकर टीम मंदिर एक्ट ने विशाल स्तर के कई धरना प्रदर्शन भी किए हैं। गत दिनों जालंधर में भी प्रांत संयोजक मनोज नन्ना की अध्यक्षता में विशाल भगवा मार्च निकाला गया था। उक्त भगवा मार्च जिला प्रशासन के रोकने के प्रयासों के उपरांत भी निकाला गया। जिसमें भारी गिनती में संत समाज, मंदिर कमेटियो तथा हिंदु समुदाय से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। गत दिनों हुई मीटिंग में कुछ पदाधिकारियों ने हिंदू मंदिर एक्ट की पुरजोर मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की नीति को जारी रखने का पक्ष भी लिया है। मीटिंग दौरान कुछ पदाधिकारियों ने चुनाव के दौरान ‘नोटा’ का इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया है । लेकिन अधिकतर ने चुनाव लड़ने का सुझाव ही दिया। इस संदर्भ में प्रांत संयोजक मनोज नन्ना ने कहा कि लंबे समय से हिंदू मंदिर एक्ट की मांग कर रहे संत समाज तथा हिंदू समाज का सरकार के नकारात्मक रवैये को देखते हुए अब सब्र का बांध टूट चुका है। इसलिए हमारे पास अब एक ही रास्ता बचता है कि खुद संविधानिक राह अपनाते हुए लोकसभा चुनाव लड़ा जाए। इसलिए कल मंगलवार को फिर एक मीटिंग रखी गई है। जिसके उपरांत जल्द ही लिए गए फैसले की घोषणा कर दी जाएगी। मनोज नन्ना ने कहा कि टीम मंदिर एक्ट अगर चुनाव लड़ेगी तो पूर्ण रूप से गंभीरता पूर्वक लड़ेगी। यह बात मौजूदा सरकार भी भली-भांति जान ले। गौरतलब है कि कल टीम मंदिर एक्ट द्वारा रखी मीटिंग में लोकसभा चुनाव में टीम मंदिर एक्ट की भूमिका को तय किया जाएगा। इसलिए कल होने वाली टीम मंदिर एक्ट की मीटिंग राजनीतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि आने वाले चुनाव में हिंदू वोटर उक्त चुनाव के निर्णायक की भूमिका में नजर आएगा। जोकि सभी राजनीतिक पार्टियों को हिंदू मंदिर एक्ट जल्द बनाए जाने के लिए अपनी राजनीतिक ताकत का जबरदस्त एहसास दिलाएगा। गौरतलब है कि अन्य हिंदू संगठन भी संयुक्त रुप से फ्रंट तैयार कर जालंधर लोकसभा उपचुनाव लड़ने की योजना पर काम कर रहे हैं । उक्त हिंदू संगठनों ने मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना से भी इस संबंधी मीटिंग की है।