जालंधर : जिला प्रशासन द्वारा इंतकाल के लम्बित केसों के निपटारे के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चलाए गए अभियान को बढिया प्रतिक्रिया मिली, जब शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान तहसील एवं सब-तहसील स्तर पर 1723 इंतकाल का मौके पर निपटारा किया गया । जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने बताया कि तहसील एवं सब तहसील स्तर पर इंतकाल के 1773 केस प्राप्त हुए जिनमें से 1723 का मौके पर निपटारा किया गया। कुछ कमियों के चलते 50 मामले ही लंबित है, जिनकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसीलदार-1 की तरफ से 10 तथा नायब तहसीलदार जांलधर-1 की तरफ से 530 इंतकालों का निपटारा मौके पर किया गया । जबकि तहसीलदार आदमपुर द्वारा 68, नायब तहसीलदार भोगपुर द्वारा 81, तहसीलदार जालंधर-2 द्वारा 313, नायब तहसीलदार जालंधर-2 द्वारा 350 और नायब तहसीलदार करतारपुर द्वारा 35 इंतकाल केसों का मौके पर फैसला किया गया। इसके अलावा तहसीलदार नकोदर की तरफ से 56, नायब तहसीलदार नकोदर 28, नायब तहसीलदार मेहतपुर 6, नायब तहसीलदार फिल्लौर 94, नायब तहसीलदार नूरमहल 68, नायब तहसीलदार गोराया 20, तहसीलदार शाहकोट 25, नायब तहसीलदार शाहकोट 9 और नायब तहसीलदार लोहियां द्वारा 30 इंतकाल केसों का मौके पर निपटारा किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 16 जुलाई को भी ऐसा ही एक विशेष कैंप लगाया गया था, जिसमें इंतकाल संबंधी 1298 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लंबित मामलों का कम से कम समय में निपटारा करने के लिए राजस्व अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है। अलग-अलग तहसीलों एवं उप-तहसीलों के कार्यालयों में बिना किसी देरी के अन्य सेवाएं प्रदान करने के अलावा ऐसे मामलों का तुंरत निपटारा सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि इंतकाल जारी करने की निर्धारित समय सीमा की पालन की जाए, ताकि लोगों को इंतकाल करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।