जालंधर : डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज बताया कि दिव्यांग छात्रों को स्कालरशिप योजना का लाभ देने के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्कालरशिप डिवीजन, इमवारमैंट आफ पर्सनज विद डिस्एबिलिटी विभाग की तऱफ से 2022-23 के लिए नैशनल स्कालरशिप पोर्टल खोल दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांग छात्र पोर्टल पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पोर्टल पर छात्रों द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों के प्रमुखों द्वारा की जाएगी और राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी (सामाजिक सुरक्षा विभाग) द्वारा इनकी वैरीफिकेशन की जाएगी। इसके बाद योग्य आवेदकों को सीधे तौर पर उनके खातों में स्कालरशिप की राशि भेजी जाएगी। जसप्रीत सिंह ने आगे बताया कि नैशनल स्कालरशिप पोर्टल पर प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक/टॉप क्लास अधीन आवेदन जमा करवाने की क्रमअनुसार तिथि 30 सितंबर और 31 अक्टूबर, 2022 तक है। उन्होंने जिले के सभी दिव्यांग छात्रों से आग्रह किया कि वे समय पर वेबसाइट पर आवेदन करके नैशनल स्कालरशिप योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।







