जालंधर : लुधियाना के मुल्लांपुर तहसील के देतवाल गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए देहात के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमनाथ उर्फ रवि पुत्र सोहन लाल निवासी गांव नंगल थाना फिल्लौर जिलां जालंधर देहाती को स्पलेंडर प्लस बाइक सहित काबू किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से तालाशी दौरान 70 हजार रुपए बरामद हुए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया कि आरोपी ने 11-08-2022 को अपने 5 ओर साथियों के साथ मिलकर 2 बाइक स्पलेंडर प्लस और प्लेटिना पर तेजधार हथियारों सहित मुल्लांपुर तहसील के देतवाल गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 7 से 8 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान मौके पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 70 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का रिमांड हासिल कर पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है। वहीं फरार आरोपियों के बारे में भी उक्त आरोपी से पूछताछ की जाएंगी। बता दें कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने मुल्लांपुर तहसील के देतवाल गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बंदूक की नोक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पीएनबी बैंक के कैशियर से 7.44 लाख रुपये लूटे थे।







