दर्शकों का मनोरंजन करेगी ‘बाई जी कुट्टन्नो’ : उपासना सिंह ,19 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म, शहर पहुंच चुकी है फिल्म की पूरी टीम

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर: पंजाबी फिल्म ‘बाई जी कुट्टनो की चर्चित कास्ट आज शहर में थी। ये फिल्म इसी महीने 19 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसे पंजाबी और हिंदी फिल्म एक्ट्रेस उपासना सिंह ने प्रोड्यूस किया है। बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू की बतौर हीरोइन यह पहली फिल्म भी है। उपासना सिंह के बेटे नानक सिंह भी इस फिल्म के जरिए बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। “संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो के बैनर तले बनी यह फिल्म पंजाबी सिनेमा के एक्शन हीरो देव खरोड़ एक अलग ही किरदार में नजर आएंगे। इस मौके पर उपासना सिंह, देव खरोड़, नानक सिंह, सेभी सूरी और फिल्म के अन्य कलाकारों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह फिल्म रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का मेल है जिसका निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्देशक समीप कंग ने किया है। इस फिल्म की कहानी वेबव सुमन ने लिखी है और स्क्रीनप्ले का निर्माण सीम कंग ने किया है। जबकि संवाद पाली भूपिंदर सिंह ने लिखे हैं।IMG 20220813 WA0959 IMG 20220813 WA0949      इस मौके पर उपासना सिंह ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में अपना सारा अनुभव और पैसा लगाया है। यह फिल्म उनके जीवन की सबसे बड़ी फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने की ताकत रखती है। दर्शक भी उन्हें इस फिल्म में एक अलग अंदाज में देखेंगे। हरनाज कौर संधू के मुद्दे पर बात करते हुए उपासना सिंह ने कहा कि उन्होंने हरनाज संधू को अपनी बेटी की तरह रखा. उन्होंने पहली बार उन्हें पर्दे पर बतौर हीरोइन पेश किया है। इन सबके बावजूद हरनाज ने मिस यूनिवर्स बनते ही अपना लुक बदल लिया। बार बार कोशिश करने के बावजूद उन्होंने फिल्म के प्रमोशन से हाथ हटा लिया। उनके बुरे व्यवहार के कारण उन्हें कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस फिल्म से डेब्यू कर रहे नानक सिंह ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। इस फिल्म के लिए उन्होंने पहले नियमित अभिनय और नृत्य प्रशिक्षण लिया था। बेशक इस फिल्म को उनकी मां ने प्रोड्यूस किया है, लेकिन उन्होंने भी दूसरों की तरह इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। यह फिल्म उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री में शानदार डेब्यू देगी। पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता देव खरोड़ ने कहा कि वह इस फिल्म में बाई जी की भूमिका निभा रहे हैं। पूरी फिल्म बाई जी के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। दर्शक उन्हें ऐलान के साथ पहली बार कॉमेडी करते हुए देखेंगे। यह फिल्म एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। निर्देशक सीमाप कंग कॉमेडी के बादशाह हैं। उन्होंने अब तक लगभग एक दर्जन सफल फिल्में बनाई हैं, जिनमें केरी ऑन जट्टा भी शामिल है। यह फिल्म भी उनकी जिंदगी की अहम फिल्म है। यह फिल्म देव खरोड़ के साथ मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री सैभी सूरी ने कहा कि देव खरोड़ के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में वह गुरप्रीत घुग्गी की बहन की भूमिका निभा रही हैं जिससे बाई जी से प्यार कर बैठती हैं। फिल्म की टीम के मुताबिक इस फिल्म को काफी पसंद किया जाएगा, इसका अंदाजा फिल्म के ट्रेलर को मिली शानदार प्रतिक्रिया से लगाया जा सकता है। दर्शकों को इस फिल्म का म्यूजिक भी काफी पसंद आ रहा है।इस मौके सुदेश विज व वरिंदर शर्मा ने आये हुए पंजाबी इंडस्ट्री के लोगो को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया

 

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786