जालंधर कैंट स्टेशन पहुंचे रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू का जालंधर सेंट्रल मंडल नंबर 5 की टीम ने भव्य स्वागत किया। रवनीत बिट्टू ने भी पूरी मंडल टीम को कैंट स्टेशन के नवीनीकरण पर बधाई दी और कहा कि 1951 के बाद पहली बार 2025 के मार्च तक 110 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जा रहा कैंट स्टेशन का नवीनीकरण बधाई के योग्य है।इस मौके पर विशेष रूप से जालंधर सेंट्रल के पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, सुशील रिंकू, मंडल नंबर 5 के महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर चंदन राखेजा, वरिष्ठ नेता पुनीत शुक्ला, महामंत्री गुरमीत सिंह, वार्ड नंबर 11 से भाजपा नेता जर्नेल डिपला, इशदीप कौर, चरनजोत सिंह, मनीष नड्डा, जे.पी. पांडे, अमरजीत कुमार, मनजीत सिंह, राजविंदर घुम्मण आदि उपस्थित थे। पूरी टीम ने बिट्टू को शाल पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया।







