जन कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने दिया गैर-प्लास्टिक व पौधारोपण का संदेश

by Sandeep Verma
0 comment
Sanbro AD

जालंधर : युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) नेहरू युवा केंद्र जालंधर व युवक सेवावा विभाग जालंधर के मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के अंतर्गत जन कल्याण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पिंगला घर मे पौधारोपण करके पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने कहा कि बेकार प्लास्टिक की जगह रिसाइकल ग्रेड प्लास्टिक का हमें इस्तेमाल करना चाहिए, सैनिटरी नैपकिन की जगह मासिक धर्म के समय कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए सोसाइटी के अध्यक्ष व प्रमुख सामाजसेवक कीर्ति कांत कल्याण ने गैर-प्लास्टिक इको फ्रेंडली संबंधित जानकारी देते हुए बताया हम को सभी सभाओं और कार्यक्रमों के दौरान गैर-प्लास्टिक पर्यावरण समान-अनुकूल कटलरी को प्राथमिकता देनी चाहिए, खरीदारी करते समय प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए,     जहां भी संभव हो अपनी गैर-प्लास्टिक पानी की बोतल साथ रखें, प्लास्टिक प्रदूषण के निपटने के लिए जागरूकता बढ़ाए और समाधान खोजने में हमारा साथ दें। इस अवसर पर पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेंद्र कल्याण, जगजीत सिंह  रचिता कोतवाल,  निधि दीवान, मनमीत कौर, आशीष ग्रोवर, हरियावल पंजाब से अजय वेैद, दीपक मोंगा, सुमित महाजन पिंगला घर से राज कुमार, कैप्टन जगदीश, सुखदेव, डॉ राज कुमार, एन.एस.एस के विद्यार्थी उपस्थित रहे

Trident AD
Bhagwat Katha

Mela

Mela

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786