जालंधर ( एस के वर्मा ): भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की डिप्टी डायरेक्टर भावना गर्ग ने आज यहां लोगों से अपील करते हुए कहा कि आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी को अपडेट करना बहुत जरूरी है और लोग घर बैठे ही ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in// के माध्यम से यह सेवा ली जा सकती है। जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति के साथ जालंधर जिले में आधार संबंधी जानकारी को अपडेट करने की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य आधार को और मजबूत करने के साथ आधार कार्ड धारकों की मौजूदा जानकारी को जोड़ने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग पिछले कई सालों से अपना आधार अपडेट नहीं करवा पाए हैं, वे इसे जल्द करा लें। उन्होंने कहा कि जिनके मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हैं, वे घर बैठे ही इसे ऑनलाइन अपडेट करवा सकते है। भावना गर्ग ने जिले में आधार अपडेशन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2015 से पहले बने कार्डों को आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों का आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिले में अलग-अलग टीमों द्वारा 172 किट के माध्यम से आधार अपडेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनबाड़ी ,ब्लॉक,सेवा केंद्रों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष काउंटरों के माध्यम से आधार अपडेशन का काम बड़े पैमाने पर जारी है। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का भी आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, जिसे अपडेट किया जाना बेहद जरूरी है। इस मौके पर अन्य के इलावा यूआईडीएआई स्टेट डायरेक्टर संजीव महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास )वरिद्रपाल सिंह बाजवा, एसडीएम और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।







