जालन्धर : लंबे समय से महानगर के कई जगहों पर चल रहे अस्थाई अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम क्यों ठंडी पड़ चुकी मुहिम को आज बिल्डिंग विभाग के एटीपी सुखदेव सिंह की ओर से चार्ज संभालते ही फिर आरम्भ कर दिया गया है एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में बिल्डिंग विभाग की टीम की ओर से खांबडा में एक अवैध रूप से बने गोदाम को जहां सील किया गया, वही मीठापुर रोड एक दुकान पर भी कार्रवाई की गई एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई निगम कमिश्नर आदित्या उप्पल की आदेशों पर की गई है अवैध कब्जो के खिलाफ कार्रवाई आने वाले समय में भी जारी रहेगी लोगों से अपील है कि वह नक्शा पास करवा कर ही अपनी बिल्डिंग के बनवाए यह बता दे कि लगभग 6 माह बाद एटीपी सुखदेव सिंह की जालंधर में दोबारा से तेंनाती हुई है तब तक नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के किसी भी बड़ी अधिकारी ने एक्शन नहीं किया था लेकिन एटीपी सुखदेव सिंह के आने के बाद शायद अवैध कब्जाधारी की एक बार शायद फिर नींद उड़ने वाली