जालंधर : पंजाब पुलिस के एआईजी नरेश डोगरा के बेटे अनीश डोगरा ने कैनेडा में पुलिस अधिकारी बनकर होशियारपुर वं परिवार का नाम रोशन किया है। बेटे की कामयाबी पर पिता नरेश डोगरा एवं परिवार में खुशी की लहर है इस ख़ुशी के शुभ अवसर पर द ट्राइटन न्यूज़ के चीफ एडिटर सदीप वर्मा ने अहम मुलाक़ात कर एआईजी नरेश डोगरा को हार्दिक बधाई दी गई इस मौक पर एआईजी नरेश डोगरा ने बातया कि मेरा बेटा अनीश डोगरा ने अपने पुलिस अधिकारी बनने की कहानी बयान की। अनीश डोगरा ने दिन रात कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी नरेश डोगरा ने जहां खेल की दुनिया में मेहनत से नाम कमाया वहीं पुलिस विभाग में भी नरेश डोगरा कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके बेटे अनीश डोगरा ने पिता व अपना सपना साकार करते हुए कैनेडा में पुलिस जाब ज्वाइन की है। तीन माह पहले अनीश का पुलिस में चयन हुआ था तथा अब वह अपनी ड्यूटी कर रहा है। अनीश डोगरा बचपन से ही बाडीबिल्डिंग का शौक था और उसने कड़ी मेहनत से मस्टर पंजाब का खिताब भी अपने नाम किया था।उसने इसी के साथ ही रुपनगर में बीडीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनीश डोगरा कैनेडा चला गया तथा वहां पर उसने पढ़ाई पूरी की व अपने पिता की तरह पुलिस अधिकारी बनने की ठानी। इसके बाद उसने पुलिस की परीक्षा दी और अच्छे नंबरों में हासिल कर पास की। जिसके बाद उसका चयन हुआ और आज वह अपने पिता की तरह ही पुलिस वर्दी पहनकर परिवार और देश का गौरव बढ़ा रहा है।