जालंधर : पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने चार्ज संभालने के बाद कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है। आप को बात दे की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रविंदर कुमार को थाना 8 के प्रभारी, भार्गव कैंप के थाना प्रभारी संजीव कुमार को थाना सदर, इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह को पुलिस लाइन से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का चार्ज सौंपा है।वही इंस्पेक्टर गुलशन कुमार को सर्कल इंस्पेक्टर जोनल 2 से सिक्यॉरिटी ब्रांच सीपी ऑफिस और एसई संदीप कुमार को सीपी ब्रांच से इंचार्ज ओ एस आई ब्रांच और सी डब्लू सी में लगाया गया है। बताया जा रहा है बहुत जल्द बाकी थानों के प्रभारियों के भी तबादले किये जायेगे।







