

जालंधर : प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा के मुख्य सेवादार गौरव थापर ने बताया बालाजी धाम की महिमा पर मंगलवार श्याम 9.00 बजे संकीर्तन में भजन रलीज़ किया जाएगा जिस में कृष्णा खन्ना ने अपनी आवाज़ में बालाजी धाम की महिमा का गुणगान किया है । बाबा यशरथ राय जी ने काबुल से आकर यहा तपस्या की थी ।इस मंदिर का निर्माण मेरे पिता जी स्वर्गीय प्रेम चंद थापर ने 1970 में शुरू किया था जिस का समय समय पर नव निर्माण किया गया 30 अगस्त 2021 में यहाँ पर श्याम बाबा और बालाजी महाराज की मूर्तिया की स्थापना की गई । उन्होंने कहा इस कलयुग में श्री बालाजी महाराज और श्याम बाबा के नाम की महिमा का बखान हर कोई कर रहा है । हनुमान चालीसा में लिखा है चारों युग प्रताप तुम्हारा है प्रसिद्ध जगत उजियारा श्री बालाजी महाराज इस कलयुग में भी धरती पर विराजित है और जो भी उनकी भगती और राम नाम का सिमरन करता है उनपर अपनी कृपा बरसाते है ।श्याम बाबा को भगवान कृष्ण ने स्वम् वरदान दिया था की आप इस कलयुग में घर घर पूजे जायोगे और जो हार कर तुम्हारी शरण में आयेंगे वो कभी खाली नहीं जाएँगे । बाबा कहते की कोई कैसा भी कपटी हो और कितना भी पापी हो वो भी अगर सम्पूर्ण समर्पण के साथ मेरी शरण में आयेगा तो उसका भी कल्याण निश्चित है ।उन्होंने बताया इस धाम में बाबा की ऐसी कृपा है जिसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता ये में नहीं यहाँ पर आने वाले बाबा के प्रेमी भक्तों का कहना है की हमे ऐसा अहसास होता हैं की बाबा इस मंदिर में आकर साक्षात विराजमान हो गए है और जो जो इस दरबार में श्रद्धा भाव से बाबा को अपनी समस्या और मनोकामना के लिए बाबा को अर्जी लगाता है बाबा पर उनकी अपार किरपा बरसती है ।यहाँ पर मुख्य सेवादार गौरव थापर ,स्वीटा राम , संजीव जैन, अमित जगोता,गगन गरोवर, विवेक मल्होत्रा,पवन मल्होत्रा,दीपक मोदी,मनोज बाहरी, रवि मदान,विशाल सोनी,ब्रजेश सोनू, विवेक मैल्होत्रा,पवन कोछड़,सुरिंदर राणा, विवेक हांडा,दिनेश गुप्ता,राकेश जांगड़ा,पार्थ मेंनी ,गौरव घई,प्रेम पाल,दविंदर गांधी,हनी जोशी,गौरव मुंजाल, पवन कोछड़ ,
