

जालंधर : तहसील परिसर, नकोदर में वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न ठेकों की नीलामी (अवधि 1-11-2025 से 31-3-2026 तक) 29 अक्तूबर 2025 को होगी।उप मंडल मैजिस्ट्रेट नकोदर, लाल विश्वास बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील परिसर में साइकिल स्टैंड, कैंटीन और पोलोराइड कैमरा ठेकों की नीलामी तहसीलदार द्वारा करवाई जाएगी। इनकी आरक्षित कीमत क्रम अनुसार 1,00,000 रुपये, 62,000 रुपये और 8,62,000 रुपये है, जबकि सिक्योरिटी राशि 20,000-20,000 रुपये है।उन्होंने बताया कि साइकिल स्टैंड के ठेके की नीलामी नीलामी वाले दिन सुबह 11 बजे होगी। कैंटीन के ठेके की नीलामी दोपहर 12 बजे और पोलोराइड कैमरा ठेके की नीलामी दोपहर 12:30 बजे होगी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बोली लगाने वाले को बोली से पहले निर्धारित सिक्योरिटी राशि के तौर पर डी.सी.-कम-चेयरमैन ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस सोसाइटी, जालंधर के नाम पर बैंक ड्राफ्ट जमा करवाना होगा। उच्चतम बोली राशि का ¼ हिस्सा बोली की तारीख से दो दिनों के भीतर जमा करवाना होगा। यदि संबंधित ठेकेदार राशि जमा नहीं करवाता, तो उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी।उन्होंने बताया कि नीलामी की स्वीकृति डिप्टी कमिश्नर, जालंधर द्वारा दी जाएगी, जिन्हें बोली स्वीकार या अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार होगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।ठेकेदार को बोली की कुल राशि का ¼ हिस्सा दो दिनों के भीतर जमा करवाने के बाद शेष राशि तीन किश्तों में जमा करवानी होगी। ठेके की अवधि 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक होगी और 31-3-2026 को शाम 5 बजे के बाद ठेकेदार को तहसील परिसर में अपना सामान रखने का कोई अधिकार नहीं होगा। यदि कोई ठेकेदार किसी कारणवश समय से पहले ठेका छोड़ता है, तो उसे 31-03-2026 तक की पूरी राशि जमा करवानी होगी।ठेका सबलेट नहीं किया जा सकेगा और ठेकेदार को स्वयं उपस्थित होना होगा।
