


थाना 3 के अतंगर्त आते प्रतापबाग के समीप बिजली घर से लाखों रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कैशियर नीतिन ने बताया कि वह खाना खाने के लिए 1 बजे अपने कैबिन को लॉक करके वहां से चला गया था। जैसे ही वह खाना खाकर 2 बजे वापिस आया तो उसने देखा कि कैश के बक्से से पैसे गायब थे।
नीतिन ने जैसे ही पैसे की गिनती की तो पता चला कि कैश में से 2 लाख 64 हजार 557 रुपए चोरी हो गए है। कैशियर ने बताया कि मौके पर उसे पेचकस मिला। चोरी की सूचना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की तरफ से पुलिस को सूचित की गया।
लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी थानां न:3 का प्रभारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद खुद बिजली विभाग के कर्मचारी लिखित शिकायत लेकर थाने जाने की तैयारी में है। बिजली घर में जहां घटना घटी है, वहां पर कैमरे नहीं लगे हुए है। जिसके कारण वारदात के बारे में अभी पता नहीं चल सका
नीतिन ने जैसे ही पैसे की गिनती की तो पता चला कि कैश में से 2 लाख 64 हजार 557 रुपए चोरी हो गए है। कैशियर ने बताया कि मौके पर उसे पेचकस मिला। चोरी की सूचना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की तरफ से पुलिस को सूचित की गया।
लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी थानां न:3 का प्रभारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद खुद बिजली विभाग के कर्मचारी लिखित शिकायत लेकर थाने जाने की तैयारी में है। बिजली घर में जहां घटना घटी है, वहां पर कैमरे नहीं लगे हुए है। जिसके कारण वारदात के बारे में अभी पता नहीं चल सका
You Might Be Interested In
- डिप्टी कमिश्नर पुलिस द्वारा पतंगबाजी के लिए चाइना भंडारण, खरीद, आपूर्ति, आयात, बिक्री और उपयोग पर लगाई पाबंदी
- 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में नगर निगम एटीपी सुखदेव वशिष्ठ गिरफ्तार
- ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रधान अलका लांबा ने प्रधान कंचन ठाकुर के निवास पर पहुंच कर उनके युवा पुत्र के अकस्मात निधन पर परिवार के साथ किया दुख साझा
- बाबा साहेब अंबेडकर सभी मानवता के नेता – जसबीर सिंह
- सावन पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत
- सदस्यता अभियान एवं नगर निगम चुनावो को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक संपन






