थाना 3 के अतंगर्त आते प्रतापबाग के समीप बिजली घर से लाखों रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कैशियर नीतिन ने बताया कि वह खाना खाने के लिए 1 बजे अपने कैबिन को लॉक करके वहां से चला गया था। जैसे ही वह खाना खाकर 2 बजे वापिस आया तो उसने देखा कि कैश के बक्से से पैसे गायब थे।
नीतिन ने जैसे ही पैसे की गिनती की तो पता चला कि कैश में से 2 लाख 64 हजार 557 रुपए चोरी हो गए है। कैशियर ने बताया कि मौके पर उसे पेचकस मिला। चोरी की सूचना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की तरफ से पुलिस को सूचित की गया।
लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी थानां न:3 का प्रभारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद खुद बिजली विभाग के कर्मचारी लिखित शिकायत लेकर थाने जाने की तैयारी में है। बिजली घर में जहां घटना घटी है, वहां पर कैमरे नहीं लगे हुए है। जिसके कारण वारदात के बारे में अभी पता नहीं चल सका


You Might Be Interested In
- डिप्टी कमिश्नर ने भोगपुर में प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा का लिया संकल्प
- जिला स्तरीय युवा उत्सव का पोस्टर जारी
- जालंधर : दिन दहाड़े युवकों से भिड़े स्नेचर, मौके पर गिरा एयर पिस्टल
- अधर्म,छल कपट आदि से कमाया गया धन व्यर्थ के कामों पर भी खर्च हो जाता है : नवजीत भारद्वाज
- जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलें भी जरूरी : मोहिंदर भगत
- देहात सीआईए स्टाफ की टीम ने हवाला की राशि सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार







