

थाना 3 के अतंगर्त आते प्रतापबाग के समीप बिजली घर से लाखों रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कैशियर नीतिन ने बताया कि वह खाना खाने के लिए 1 बजे अपने कैबिन को लॉक करके वहां से चला गया था। जैसे ही वह खाना खाकर 2 बजे वापिस आया तो उसने देखा कि कैश के बक्से से पैसे गायब थे।
नीतिन ने जैसे ही पैसे की गिनती की तो पता चला कि कैश में से 2 लाख 64 हजार 557 रुपए चोरी हो गए है। कैशियर ने बताया कि मौके पर उसे पेचकस मिला। चोरी की सूचना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की तरफ से पुलिस को सूचित की गया।
लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी थानां न:3 का प्रभारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद खुद बिजली विभाग के कर्मचारी लिखित शिकायत लेकर थाने जाने की तैयारी में है। बिजली घर में जहां घटना घटी है, वहां पर कैमरे नहीं लगे हुए है। जिसके कारण वारदात के बारे में अभी पता नहीं चल सका
नीतिन ने जैसे ही पैसे की गिनती की तो पता चला कि कैश में से 2 लाख 64 हजार 557 रुपए चोरी हो गए है। कैशियर ने बताया कि मौके पर उसे पेचकस मिला। चोरी की सूचना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की तरफ से पुलिस को सूचित की गया।
लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी थानां न:3 का प्रभारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद खुद बिजली विभाग के कर्मचारी लिखित शिकायत लेकर थाने जाने की तैयारी में है। बिजली घर में जहां घटना घटी है, वहां पर कैमरे नहीं लगे हुए है। जिसके कारण वारदात के बारे में अभी पता नहीं चल सका
You Might Be Interested In
- जालंधर: दिवाली की रात को पत्नी ने किया अपने पति का कत्ल
- एच एम वी के बी. वोक जर्नलिज्म एंड मीडिया सेम-II के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया
- जालंधर से किस किस भाजपा नेताओं ने किया मतदान
- जीआरपी थानां पुलिस ने गुम हुआ बच्चे को सौपा उस के माता पिता के पास
- अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट ने पेट्रोल पम्पों एवं बैंकों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के दिए आदेश
- स्वयं घोषित धर्मनिरपेक्ष दलों द्वारा अल्पसंख्यक समाज को ठगा जाना ही उनके लिए धर्मनिरपेक्षता
