

थाना 3 के अतंगर्त आते प्रतापबाग के समीप बिजली घर से लाखों रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कैशियर नीतिन ने बताया कि वह खाना खाने के लिए 1 बजे अपने कैबिन को लॉक करके वहां से चला गया था। जैसे ही वह खाना खाकर 2 बजे वापिस आया तो उसने देखा कि कैश के बक्से से पैसे गायब थे।
नीतिन ने जैसे ही पैसे की गिनती की तो पता चला कि कैश में से 2 लाख 64 हजार 557 रुपए चोरी हो गए है। कैशियर ने बताया कि मौके पर उसे पेचकस मिला। चोरी की सूचना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की तरफ से पुलिस को सूचित की गया।
लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी थानां न:3 का प्रभारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद खुद बिजली विभाग के कर्मचारी लिखित शिकायत लेकर थाने जाने की तैयारी में है। बिजली घर में जहां घटना घटी है, वहां पर कैमरे नहीं लगे हुए है। जिसके कारण वारदात के बारे में अभी पता नहीं चल सका


You Might Be Interested In
- भाईचारक सांझ को मजबूत करती है ईद : स.अमरजीत सिंह अमरी
- भाजपा ने शिरोमणि अकाली दल को दिया झटका, कोर कमेटी सदस्य ने तकड़ी छोड़ थामा कमल
- स्व.डॉ रविन्द्र दत्ता की रस्म किरया एवं श्रद्धांजलि सभा शोकाकुल वातावरण में संपन्न, उमड़ा जनसैलाब
- इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू
- पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में भारत के भविष्य के बैडमिंटन दिग्गजों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
- जालंधर : इकहरी पुली दुकान से चोरी की वारदात अंजाम देने वाला आरोपी काबू








