जालन्धर ( एस के वर्मा ): भारत सरकार के युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत नौजवानों को सभ्याचारक तथा साहित्यक सरगर्मियों के साथ जोड़ने तथा उनमें मुकाबले की भावना पैदा करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र जालंधर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव युवा संवाद : भारत @ 2047, 22 अक्तूबर को जालंधर खालसा कॉलेज में करवाया जा रहा है । जबकि अतिरिक्त जिलाधीश वरिंदर पाल बाजवा ने समागम का पोस्टर जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता के थीम के तहत नौजवानों के कविता, चित्रकारी, फोटोग्राफी भाषण मुकावलं तथा अन्य गतिविधियों द्वारा नौजवानों को विरासत के साथ जोड़ने के साथ साथ उनके अंदर छुपी कला तथा समर्थ को उजागर करने का सुचेत प्रयत्न किया जा रहा है। अतिरिक्त जिलाधीश डॉ अमित महाजन ने पोस्टर लॉन्च करते वक्त कहा की इन प्रतियोगिताओं से जालंधर के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिकेगा। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र जालंधर के जिला यूथ अफसर श्री नित्यानंद यादव जी ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह की देखरेख में समूची कार्य योजना तैयार की गई है तथा इन मुकाबलों दौरान भाषण के पहले तीन विजेताओं को क्रमवार 5 हजार, 2 हजार तथा एक हजार के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जबकि चित्रकारी, कविता तथा फोटोग्राफी के लिए पहला पुरस्कार 1 हजार रुपए, दूसरा 750 रुपए तथा तीसरा पुरस्कार 500 रुपए रखा गया है। उन्होंने कहा कि गिद्दे तथा भंगड़े के लिए पहला पुरस्कार 5 हजार, दूसरा 2500 रुपए तथा तीसरा 1250 रुपए रखा गया है। उन्होंने कहा कि युवा संवाद 2047 के चार बेहतर प्रवक्ताओं को 1500-1500 रुपए के पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। इन प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लेने के लिए 15-29 साल के युवा नेहरू युवा केंद्र जालंधर कार्यालय, कोठी न 2,हरगोविंदपुरा कॉलोनी, खालसा कॉलेज के पास पर सम्पर्क किया जा सकता है या नेहरू युवा केंद्र के सोशल मीडिया पेज पर जाकर पंजीकरण कर सकता है। इस मौके पर एस डी एम अमित सरीन, सुरजीत लाल,मिन्हास, जोगिंदर,सुमित आदि लोग मौजूद रहे।







