जालंधर : गुरु हरि राय भलाई संस्था द्वारा गुरु घर, गोल्डन एवेन्यू, मकसूदां में शुरू किए फिजियोथरैपी सैंटर, लैबोरेटरी व डाक्टर चैंबर का उद्घाटन नॉर्थ हलका के विधायक बावा हैनरी ने किया। इस दौरान बावा हैनरी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक युग की भागदौड़ में हम लोग अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे कई शारीरिक परेशानियां सामने आती है।उन्होंने कहा कि गुरु हरि राय भलाई संस्था जैसी संस्थाओं द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की वजह से लोगों को बड़ी राहत मिल जाती है। विधायक हैनरी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद से बड़ा कोई परोपकार नहीं है।इस मौके पर हरभजन सिंह, अमरीक सिंह टाहली, इंदरजीत नागरा, गुरविंदर काला नागरा, कश्मीर सिंह बल, गुरमुख सिंह, जोगिंदर सिंह सोढ़ी, गुरमेल सिंह, कश्मीर सिंह मुल्तानी, बलविंदर सिंह, दलीप सिंह, कैप्टन गुरदीप सिंह, शाम सिंह, दसपाल सिंह, गुरजीत सिंह, रणजीत सिंह गोल्ड़ी, निशान सिंह, हरजीत सिंह, सतपाल सिंह, सुरिंदर सिंह, प्रोफैसर निर्मल सिंह, हरमिंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।
आधुनिक युग की भागदौड़ में हम लोग अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे : विधायक बावा हैनरी
previous post