2013 बैच के आई.ए.एस.अधिकारी विशेष सारंगल ने डिप्टी कमिश्नर जालंधर का पदभार संभाला

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : जालंधर के नव नियुक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज कहा कि उनकी तरफ से लोगों को साफ-सुथरा ,पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह प्रशासन देने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर, जिन्होंने आज यहां अपना पदभार ग्रहण किया, ने कहा कि लोगों को उचित और समय पर नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।FB IMG 1686981584509      डी सी सारंगल, जो 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है, ने कहा कि जालंधर की सेवा करना उनके लिए सम्मान एंव खुशी की बात है, जिसे राज्य की खेल और मीडिया राजधानी कहा जाता है।
बता दे डी सी सारंगल इससे पहले शहीद भगत सिंह नगर और कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर रह चुके है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जालंधर उनका अपना शहर है और वह जिले की समस्याओं और संभावनाओं से अच्छी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि वे जिले में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है, जिससे वह जिले की बढिया तरीके से सेवा कर सकेंगे।IMG 20230617 WA0374      डिप्टी कमिश्नर ने जिले को प्रदेश भर में अग्रणी बनाने के लिए लोगों से सक्रिय सहयोग भी मांगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान करने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सच्ची भावना से लागू किया जाएगा। डी सी सारंगल ने कहा कि जिले में सेवा करते हुए उनका विशेष ध्यान जिले के समग्र विकास पर रहेगा और वह 24 घंटे जालंधरवासियों की सेवा में उपस्थित रहेंगे। बाद में उन्होंने जिले के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी ड्यूटी ईमानदारी व लगन से करने के निर्देश दिए। डीसी सारंगल ने अधिकारियों से कहा कि राज्य और जनता के व्यापक हितों के लिए पूरी लगन से जिले के लोगों की सेवा करें। पद संभालने से पहले उन्हें पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

You Might Be Interested In
Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page