

पंजाब प्रेस क्लब में 15 दिसंबर को संपन्न हुए चुनावों के उपरांत नवनिर्वाचित गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक आज आयोजित की गई। इस अवसर पर क्लब के जनरल मैनेजर जतिंदर पाल सिंह ने प्रधान जसप्रीत सिंह सैनी सहित पूरी टीम को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर औपचारिक रूप से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि जतिंदर पाल सिंह पिछले लगभग बीस वर्षों से निरंतर क्लब में सेवाएं दे रहे हैं। वे मीडिया जगत के साथ-साथ राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक हस्तियों से समन्वय स्थापित करते हुए संस्था के कार्यों को समर्पित भाव से आगे बढ़ा रहे हैं। बैठक के दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित टीम के साथ क्लब परिसर का अवलोकन कराया तथा पूर्व प्रधान सतनाम सिंह मानक एवं उनकी टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही भविष्य में प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले आवश्यक कार्यों की भी जानकारी दी।इस पर प्रधान एवं अन्य पदाधिकारियों ने विशेष उत्साह व्यक्त करते हुए इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने का विश्वास दिलाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्लब के सर्वांगीण विकास, सुविधाओं के विस्तार तथा पत्रकारिता के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए हरसंभव प्रयास शीघ्र आरंभ करने की प्रतिबद्धता दोहराई।इस अवसर पर प्रधान जसप्रीत सिंह सैनी, सीनियर उपाध्यक्ष राजेश थापा, जनरल सचिव पुनीत सहगल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, सचिव राजेश शर्मा योगी, संयुक्त सचिव सुकरांत सफरी तथा जनरल मैनेजर जतिंदर पाल सिंह उपस्थित रहे।

