

जालंधर : दीवाली का त्यौहार कुछ ही दिनों में मनाएं जाने वाला है और दिवाली त्यौहारी सीजन भी शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन पटाखा मार्कीट लगाने के लिए सुरक्षित स्थान को अभी भी तय करने में दिखाई नहीं दे रहा है। फिर पटाखा विक्रेता नए स्थान की तलाश में जुटे गए हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है।आप को बात दे कि पिछले कई वर्षों तक स्थानीय बर्स्टन पार्क के खुले मैदान में पटाखा मार्केट लगती रही है, लेकिन अब वहां स्पोर्टस हब का निर्माण शुरू हो चुका है। जिस स्थान पर पहले मार्केट लगती थी, वहां स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में पिछले कई महीनों से जिला प्रशासन और पटाखा विक्रेताओं के बीच नई जगह खोजने का काम चल रहा है। फोकल प्वाइंट के उद्योगपति डीसी और निगम कमिश्नर के सामने आपत्ति जता चुके हैं। उद्योग विभाग ने भी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के पास पटाखों की बिक्री न करने को कहा है। नियम और एतराजों के कारण पटाखा मार्केट के लिए इस जगह को भी रद किया जा सकता है।बेअंत सिंह पार्क को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि यहां हाईवे और सर्विस लेन साथ होने के अलावा बिजली की हाईटेंशन तारें निकल रही है। बेअंत सिंह पार्क की साइट देखने पहुंची पुलिस की टीम ने भी ये आपत्तियां दर्ज की हैं।अगर पटाखा मार्केट बेअंत सिंह पार्क में लगती है तो दोनों ही नियमों का उल्लंघन होगा। दूसरी ओर फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एरिया होने कारण भी विरोध हो रहा है उद्योगपतियों ने कहा कि वो पार्क की हरियाली खराब नहीं होने देंगे।आप को बता दें कि अब नए नियमों के मुताबिक ही फैसला लिया जाएगा।










