

जालंधर : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात हेड कांस्टेबल लखवीर कुमार को उनके शहादत दिवस के अवसर पर बूटा सुमन कमांडेंट, 30वीं बटालियन, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नेतृत्व में उनके पैतृक गांव स्थित ‘शहीद हेड कांस्टेबल लखवीर कुमार सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ जालंधर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (जनरल) रोहित जिंदल भी उपस्थित थे। विभिन्न हस्तियों द्वारा शहीद लखवीर कुमार की स्मृति में स्कूल में निर्मित शहीदी स्मारक पर पुष्पमालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।सहायक कमांडेंट अरुण कुमार टांक ने स्कूली बच्चों को शहीद लखवीर कुमार के जीवन और बहादुरी के बारे में विस्तार से बताया। सहायक कमिश्नर (जनरल) रोहित जिंदल ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि शहीद लखवीर कुमार द्वारा देश के लिए दिया गया बलिदान हमेशा आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।इस अवसर पर शहीद लखवीर कुमार की पत्नी आशा कुमारी, जो वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में सुपरिटेंडेंट के तौर पर लोगों की सेवा कर रही हैं, को सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। शहीद की पत्नी सुपरिटेंडेंट आशा रानी ने जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक स्कूल को भेंट किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल योगेश कुमार, सुखविंदर कुमार, मदन लाल और अन्य शिक्षक व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।










